आज चर्चा करेंगे एक खत पर, जो समय चक्र पार कर पहुँचा है हम तक। लिखने वाला स्वयं को 5000 वर्ष पूर्व का बताता है और स्वयं को “दुष्ट लक्ष्मण” कहता है। ये पत्र वास्तविक हो या न हो, पर उसमें लिखी बातें पूर्णतः यथार्थ हैं और हमारे संस्कृति ही नहीं समस्त मानवता के लिए महत्वपूर्ण धरोहर हैं। क्या आप विचार कर सकते हैं कौन था ये दुष्ट लक्ष्मण?
Today we will discuss a letter that reached us breaching the time. The writer claims to be from an era five thousand years from now and calls himself as “Evil Lakshman”. The letter may or may not be authentic, what it contains is, beyond doubt, not only factual but also a legacy, not just for our culture but entire humanity. Can you guess who is evil lakshman?
About the Author/Presenter
Vivek Dutta Mishra, is the best-selling author of Amazon #1 best-seller The Accursed God, an epic fiction based on Mahabharata. His upcoming collection of Hindi poetry Manasa is also based on Mahabharata. With over three decades of research of authentic and ancient Indian epics, this series is an attempt to thwart the distortive narrative sorrunding the great ancient epic that is a mirror to the great anicient Indian civilzation.
विवेक दत्त मिश्रा महाभारत पर आधारित बहुचर्चित उपन्नयास The Accursed God के लेखक हैं जो Amazon पर #१ होने का गौरव प्राप्त कर चुका है। महाभारत पर ही आधारित उनका हिंदी में महाकाव्य मानस शीघ्र प्रकाशित होने जा रहा है। अपने तीन दसक से भी अधिक समय के भारतीय प्राचीन ग्रंथों पर शोध को आधार बना का इस श्रंखला का उद्देश्य है हमारे प्राचीन संस्कृति को विकृत करने के प्रयास का प्रतिउत्तर देना, उन काल्पनिक कथानकों का खंडन जो भारतीय संस्कृति को दीमक की तरह खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं।